whatsapp se paise kaise kamaye

आज कल सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है और इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन क्या आप जानते है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे भी कमा सकते है उदाहरण के लिए आप फेसबुक और यूट्यूब से Ad revenue के जरिये पैसे कमा सकते है, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की whatsapp se paise kaise kamaye ?
Affiliate Program
यह एक ऐसा मार्केटिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप किसी भी कंपनी की Affiliate link बना कर उसे share करके पैसे कमा सकते है उदाहरण के लिए Amazon का Affiliate Program सबसे अच्छा है यहाँ पर आपको लगभग 10,000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिन्हे आप Affiliate Link के जरिये बेच सकते हो।
Affiliate marketing में commision आपके product पर निर्भर करती है।
Affiliate marketing में सफलता पाने के लिए आपके पास ऐसे Friends होने चाहिए जो online shopping करते हो और आपके पास कई सारे whatsapp groups भी होने चाहिए जिनमे आप link को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचा सके।
आपको Amazon के अलावा और भी कई सारी company मिल जाएगी जो अच्छा Affiliate commision देती है।
Content को शेयर करके
आजकल हर व्यक्ति अपना अधिकतम समय स्मार्टफोन को प्रयोग करने में लगाता है लेकिन क्या आप जानते है कि आप किसी भी Website का link share करके भी पैसे कमा सकते है आपको Internet पर ढेर सारी ऐसी Websites मिल जाएँगी जो लिंक को Short करने की सर्विस देती है
उदाहरण के लिए आप shrinkearn का प्रयोग कर सकते है आप इस पर Account बनाने के लिए इन Steps को follow कर सकते है
- किसी भी Link- shortening website पर जाइये।
- Facebook या E mail से Register या Sign up करे .
- आप किसी भी Website पर जाकर उसका link copy करके link shorten website पर paste कर दे उसके बाद आपको short link मिल जायेगा।
- इस short link को आप अपनेwhatsapp groups या whatsapp contacts में share कर दे।
- आपके लिंक पर जितना ज्यादा क्लिक होगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
और पढ़े : Google से पैसे कैसे कमाए
App को Promote करके
आपको Google play store पर ढेर सारे App मिल जायेंगे जिन्हे आप share करके पैसे कमा सकते है उदाहरण के लिए Rozdhan , Taskbucks , जिनसे आप फ्री में Paytm Cash कमा सकते है और Friends को Share करके Refferal Earning भी ले सकते है।
Whatsapp Marketing करके
Whatsapp Marketing करने के लिए आपके पास कोई Product या Service होनी चाहिए जिसे आप Whatsapp पर Promote कर सकते है इसके लिए आपके पास ढेर सारे contact या Whatsapp group होने चाहिए।
आप नए Customerके लिए Other social media पर खुद को Advertise कर नए Customer तक पहुंच सकते है।
निष्कर्ष
जैसा कि आप लोग जानते है कि whatsapp एक Social networking app है जिससे आप सीधे पैसे नहीं कमा सकते है लेकिन हमें content को share करने का देता है जिससे हम third party websites के जरिये पैसे कमा सकते है यदि आपको Whatsapp से पैसे कमाने के और भी तरीके मालूम है तो आप हमे comment box में बता सकते है और हमारे content को share भी कर सकते है।
I believe this site has some rattling good info for everyone : D. Clarissa Dare Lieberman
I truly appreciate this blog article. Keep writing. Rosalind Lorrie Shriver